
The Bikaner Times – सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां, पुलिस ने मारा छापा, 12 युवतियों समेत 4 युवक गिरफ्तार
बालोतरा। राजस्थान में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बालोतरा जिले के पचपदरा क्षेत्र में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर 12 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया। इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी।
तीन राज्यों की युवतियां अरेस्ट
थानाधिकारी ओमप्रकाश खोखर के अनुसार, मार्डन और एनडी स्पा सेंटर में कार्रवाई की गई, जहां से रिंकू (उत्तर प्रदेश), हाकम (बालोतरा) और अयूब (पोकरण) के साथ-साथ बंगाल, कलकत्ता और मुंबई की पांच युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले बाड़मेर शहर में भी पुलिस ने कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी, जहां स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य संचालित हो रहे थे। बावजूद इसके, इस तरह की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस अब इस मामले में और गहन जांच कर रही है।