The Bikaner Times – चार घरो से लाखों की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी, देखें पूरी खबर…
शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदर, व्यास कॉलोनी, और नाल थाना क्षेत्रों में चोरों ने चार अलग-अलग मकानों को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण, नकदी, और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सदर थाना क्षेत्र में पहली वारदात
सार्दुल कॉलोनी निवासी नरेश पाल सिंह चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर से सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, कार और स्कूटी के कागजात, घर के पट्टे, और यहां तक कि बाथरूम में लगी छह टोंटियां तक चुरा लीं।
व्यास कॉलोनी में दो वारदातें
पहली वारदात सुर्दशना नगर निवासी डॉ. अजयपाल के घर पर हुई। डॉ. अजयपाल ने बताया कि वह 17 दिसंबर को ड्यूटी पर गए थे, तभी चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
दूसरी घटना जेएनवीसी क्षेत्र में राकेश भार्गव के घर में हुई। राकेश जयपुर गए हुए थे, और इसी दौरान उनके घर से भी चोरों ने आभूषण ले उड़े।
नाल थाना क्षेत्र में चौथी वारदात स्वराज नगर निवासी गुलाब सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि दो से आठ दिसंबर के बीच उनके घर के ताले तोड़कर चोरों ने बैंक का लैपटॉप, नकदी, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, और चांदी के सिक्के चुरा लिए। घर के सभी ताले टूटे हुए पाए गए।पुलिस ने चारों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इन घटनाओं से शहरवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल है।