दो दुल्हन सहित चार गिरफ्तार , देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -दो दुल्हन सहित चार गिरफ्तार

बीकानेर में फर्जी शादी करवाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में 2 महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो फर्जी शादी कर ब्लैकमेल कर नगदी बटोरता था। पुलिस ने दो दुल्हनों और उनके साथ शामिल दो दलाल को अरेस्ट किया है । पकड़े गए तीन आरोपी पंजाब के है। जबकि एक आरोपी अनूपगढ का निवासी है।

कोलायत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को गड़ियाला निवासी सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी ने मामला दर्ज करवाया था कि वह खुद और उसका भाई पाबुगिरी अविवाहित है। मखन सिंह ने अपनी पुत्रियों सीता, गीता की शादी प्रार्थी व उसके भाई के साथ सहमति से 3 लाख़ रुपए लेकर की थी। उसके बाद 25 मार्च को मखन सिंह व चेतनराम उसके घर आये वह कहा कि सीता, गीता को हमारे साथ नही भेजा तो हम तुम्हारे विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देगे।प्रार्थी ने मक्खन सिंह से दिये गये तीन लाख रूपये की मांग की तो उन्होने देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दापाश कर चार जनों को अरेस्ट किया है।