कैफे में युवक पर फायरिंग, हाथ के आर-पार हुई गोली, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – कैफे में युवक पर फायरिंग, हाथ के आर-पार हुई गोली, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में चूनगरान मोहल्ले में एक युवक पर भरे बाजार जानलेवा हमला करने की वारदात के बाद अब एक कैफे में युवक पर फायर करने का मामला सामने आया है। गोली युवक के साथ के आर-पार हो गई। घायल युवक का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया। इस संबंध में आशापुरा माता मंदिर के पास जस्सूसर गेट निवासी ने अंत्योदय नगर निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को वह शाम करीब सात बजे कैफे गया था। वहां पर काम करने वाले युवक से बात कर रहा था तभी वंश वहां पर आया। उसके पास रिवॉल्वर थी। वह रिवॉल्वर दिखाकर डरा रहा था। आरोपी ने बातों ही बातों में उस पर रिवॉल्वर तान दी। वह उसे अनदेखा कर वापस से बातें करने लगा। इस पर पीछे से उस पर फायर कर दिया। गोली उसके बाए हाथ की कलाई के पास लगी, जो हाथ के आरपार हो गई। वारदात के बाद वहां मौजूद लोग उसे पहले कोठारी अस्पताल ले गए। वारदात की सूचना बड़े भाई को दी। बाद में उसका भाई व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी ने बताया कि आरोपी के पिता पूर्व में सरकारी नौकरी करते थे। वह उनकी रिवॉल्वर लेकर आया था। आरोपी धमका रहा था कि वह ऐसा कई लोगों के साथ कर चुका है।

WhatsApp Group