
The Bikaner Times -बीकानेर लोकसभा सीट पर वोटिंग के अंतिम आंकड़े जारी हुए,देखें जहां कितने वोट पड़े,देखें पूरी खबर
बीकानेर। बीकानेर में जारी वोटिंग 6 बजे समाप्त हो गयी।
जिसको लेकर अब फाइनल वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है। बीकानेर में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कुल 53.79 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें नोखा सबसे पीछे रहा। वहीं अनूपगढ़ सबसे आगे रहा।
अनूपगढ़ पहले चरण से आगे ही रहा तो अंतिम चरण तक आगे रहा और 6 बजे तक 67.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बीकानेर पश्चिम दूसरे नम्बर पर रहा। जहां पर शाम 6 बजे तक 63.51 प्रतिशत वोटिंग हुई। बीकानेर पूर्व में 60.01,खाजूवाला में 57.59,कोलायत में 46.20,लूणकरणसर में 50.10,श्रीडूंगरगढ़ में 48.98 और नोखा में 40.27 प्रतिशत वोटिंग हुई।


