The Bikaner Times – दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहु की करंट लगाकर की हत्या, देखें पूरी खबर
शहर के जस्सूसर गेट इलाके में देहज लोभियों ने अपने परिवार की चांदनी सी बहु को करंट देकर मार दिया। इस घटना से मृतका के पीहर वालों में कोहराम सा मचा हुआ है।
दरअसल,जस्सूसर गेट के बाहर कोठारी होस्पीटल के पास रहने वाले सोनू सोनी की पत्नि श्रीमति मनीषा सोनी की बुधवार को ससुराल में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई । मृतका के शव पर करंट देने के निशान थे।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से देहज की मांग को लेकर मनीषा को प्रताडि़त कर रहे पति सोनू समेत उसके ससुराल वालों ने उसे करंट देकर मार दिया। मामला संगीन हालातों में विवाहिता हत्या का होने के कारण पुलिस ने उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है।
सीआई नया शहर विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि इस मामले को लेकर मृतका मनीषा के भाई अशोक सोनी की रिपोर्ट पर मनीषा के पति सोनू सोनी,ससुर दीपक सोनी,बड़े ससुर प्रकाश सोनी,काका ससुर रामचंद्र सोनी और देवर विष्णु सोनी के खिलाफ देहज हत्या का मामला दर्ज किया है।