शराबी ड्राइवर ने हाईवे पर पांच गायों को कुचला, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – शराबी ड्राइवर ने हाईवे पर पांच गायों को कुचला, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरूणा में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने नेशनल हाइवे पर बैठी पांच गायों को कुचल दिया। हादसा रात करीब 12 बजे सेरूणा स्टैंड के पास हुआ, जब कंटेनर ट्रक चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक के बाद एक पांच गायों पर चढ़ गया।

गंभीर हादसे के बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका और उसे बीकानेर की ओर भगा ले गया। हालांकि, कुछ ही दूरी पर सेरूणा पुलिस की नाकाबंदी थी। वहां तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवीर, कांस्टेबल सांवरमल और ड्राइवर पवन शर्मा ने तुरंत ट्रक का पीछा किया।

इस दौरान ट्रक के पीछे चल रहे अन्य वाहनों के लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया और आगे गाड़ी लगाकर ट्रक को रुकवाया। मौके पर मौजूद लोगों में घटना के बाद गहरा आक्रोश फैल गया। भीड़ ने ड्राइवर को घेर लिया, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित निकालकर भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।

पुलिस ने नागालैंड नंबर के ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। ट्रक में इलेक्ट्रिक स्कूटी लदी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।