
The Bikaner Times – ट्रेन के आगे कूदे कांग्रेस नेता, पुलिस को मिला सुसाइड नोट, देखें पूरी खबर…
अजमेर। शहर में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। कांग्रेस नेता और नगर निगम के पूर्व मनोनीत पार्षद मनवर खान कायमखानी (57) पुत्र गफ्फार खान ने सीआरपीएफ रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अजमेर-अमृतसर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे सीआरपीएफ ओवरब्रिज के पास अचानक एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना तुरंत अजमेर स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद अलवर गेट थाना और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।
ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शिनाख्त में पता लगाया कि मृतक कोटड़ा निवासी मनवर खान कायमखानी, नगर निगम के पूर्व मनोनीत पार्षद और कांग्रेस नेता थे।
पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अस्वस्थता और मानसिक तनाव के कारण अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।
अलवर गेट थाना पुलिस ने शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।