
The Bikaner Times – पत्नी और सास के साथ मारपीट करने पर पति के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर उसके और उसकी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जवाहर नगर लोडा मोडा बगेची निवासी राधा पुत्री पंडित मंडल ने अपने पति गौरव उपाध्याय, निवासी विश्वकर्मा गेट ईदगाह बारी के बाहर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में राधा ने बताया कि पति से मनमुटाव के चलते वह इन दिनों अपने पीहर में रह रही थी। इसी दौरान गौरव उपाध्याय वहां पहुंचा और राधा व उसकी मां के साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।