करवा चौथ पर दरिंदगी: बीकानेर में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – करवा चौथ पर दरिंदगी: बीकानेर में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर

बीकानेर। करवा चौथ जैसे शुभ दिन पर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के भुट्टो का बास इलाके में शुक्रवार शाम एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, भुट्टो का बास मस्जिद के पीछे गली निवासी मेहताब का अपनी पत्नी सलमा बानो से लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मेहताब ने कमरे में बंद कर सलमा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

बताया जा रहा है कि हमले के दौरान सलमा की चीखें कोई न सुन सके, इसके लिए आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पत्नी को मरा समझकर मेहताब मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद घर के बाहर खून देखकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सलमा को लहूलुहान हालत में पाया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल सलमा को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डीआईसीयू में भर्ती किया है।

सलमा के भाई असलम ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2014 में मेहताब से हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। शादी के बाद से ही मेहताब आए दिन मारपीट करता था।

फिलहाल आरोपी मेहताब फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।