
The Bikaner Times – साला-जीजा के रिश्ते को किया गोलियों से छलनी, लेबर इंस्पेक्टर की हत्या, देखें पूरी खबर…
जयपुर। राजधानी में मंगलवार सुबह एक खौफनाक वारदात ने सभी को चौंका दिया। बगरू थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई की उनके साले अजय कटारिया ने गोली मारकर हत्या कर दी। अजय आरएसी की 12वीं बटालियन में तैनात जवान है। वारदात के बाद आरोपी ने फुलेरा थाने में जाकर खुद सरेंडर कर दिया।
घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अजय शंकरलाल का साला है और दोनों के रिश्ते पहले अच्छे थे। शंकरलाल ने ही अजय की सगाई एक युवती से कराई थी, लेकिन बाद में युवती का किसी और से प्रेम-प्रसंग सामने आया। इसी बात से अजय मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह अजय जयपुर से बगरू स्थित शंकरलाल के घर पहुंचा। उस वक्त शंकरलाल मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। जैसे ही वे लौटे, अजय ने एसएलआर राइफल से उन पर करीब सात राउंड गोलियां दाग दीं। इंस्पेक्टर शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि युवती से सगाई टूटने के बाद वह डिप्रेशन में था। युवती से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि “भाईसाहब (शंकरलाल) ने मना किया है।” इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं कि साले ने मामूली विवाद में अपने ही जीजा की जान ले ली।