 
The Bikaner Times – बारिश से भरी खदान में युवक और नाबालिग के मिले शव, गांव में शोक, देखें पूरी खबर…
चूरू ज़िले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पडिहारा हवाई पट्टी के पास बारिश के पानी से भरी खदान में दो शव तैरते हुए मिले। मृतकों में एक 18 वर्षीय युवक और एक 12 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं। दोनों रविवार से लापता थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को थाने में दर्ज कराई थी।
सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाल कर जालान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान पडिहारा निवासी आकाश (18) और राहुल वाल्मीकि (12) के रूप में हुई है। आकाश मृतक के मामा प्रकाश का भांजा था, जबकि राहुल भी उसी गांव का निवासी था।
बताया जा रहा है कि दोनों बिना किसी को बताए रविवार को घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। हादसे की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

