The Bikaner Times – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया REET पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन, देखें पूरी खबर…
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीत-2024 को लेकर डेट जारी कर दी है। प्रदेश में 27 फरवरी को रीट का एग्जाम होगा। इसके लिए 16 दिसंबर से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। इसकी लास्ट डेट 15 जनवरी रखी है।बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी।
पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नम्बर भी कटेंगे। रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढ़े 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।