fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

5वीं और 8वीं की पूरक परीक्षा के आवेदन शुरू देखें पुरी खबर

The Bikaner Times:- पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने 5वीं और 8वीं की मुख्य परीक्षा – 2024 के अभ्यर्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। पूरक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू हो चुकी है। पूरक परीक्षा के आवेदन 12 जुलाई तक भरे जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान की होगी। पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थियों की ओर से आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल के द्वारा तैयार सूची को 15 जुलाई तक संबंधित सीबीईओ कार्यालय में जमा करना होगा। सीबीईओ कार्यालय की ओर से यह सूचियां 16 जुलाई तक संबंधित डाइट में जमा कराई जाएगी। डाइट के द्वारा आवेदन पत्रों की जांच कर समस्त आवेदन 19 जुलाई तक पंजीयन कार्यालय भेजे जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।