सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

गांव बदरासर में समस्त ग्रामवासियों ने की होली की अनूठी पहल ओर दिया लोगो को संदेश, देखें पूरी खबर…


The Bikaner Times – गांव बदरासर में समस्त ग्रामवासियों ने की होली की अनूठी पहल ओर दिया लोगो को संदेश, देखें पूरी खबर…

होली के पावन पर्व पर भैरव मंदिर प्रांगण में एक दिन व हनुमान मंदिर में 15 दिनों तक पारंपरिक चंग धमाल का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवक पारंपरिक परिधानों में सजकर चंग बजाते हुए धमाल गा रहे हैं और नृत्य कर रहे हैं।

इस उत्सव की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह नशामुक्त रहता है। बुजुर्गों की नसीहत के अनुरूप ग्रामीण इसे पूरी मर्यादा और परंपरा के साथ निभाते आ रहे हैं। आयोजन में महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रहती है, उनके लिए पृथक व्यवस्था की गई है।

व्यवस्थित और नशामुक्त आयोजन

बुधवार को भैरव मंदिर में हुए आयोजन के दौरान आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। श्रद्धालुओं के मार्ग को पूरी तरह से मुक्त रखा गया, जबकि स्वयंसेवकों की टीम कार्यक्रम की निगरानी कर रही थी। यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में आता पाया गया, तो उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया।

20 वर्षों से हो रहा भव्य आयोजन

हनुमान मंदिर में यह पारंपरिक आयोजन पिछले 20 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। हनुमान चंग मंडली द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाती हैं। गुरुवार को भी कार्यक्रम दिन ढलने के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें ग्रामीण चंग बजाते हुए सामूहिक रूप से होलिका दहन के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान देर रात 1 बजे तक चंग पर धमालें गाई जाएंगी।

ग्रामीणों द्वारा बाबा के जागरण भी पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ आयोजित किए जाते हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी ओमजी सैन, चंद्रप्रकाश जी, लक्ष्मण जी, रामकिशन जी, कैलाश जी, मुकेश जी, रामेश्वर जी, किशन जी, अशोक जी एवं समस्त साथीगण का विशेष योगदान रहा।