
The Bikaner Times – बजरी से भरे डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर, गंगाशहर।
गंगाशहर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, बजरी से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने अशोक चौधरी नामक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त अशोक किसी कार्य से बाहर गया हुआ था, तभी तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर के पहिए अशोक के दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल अशोक को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।
परिजन घायल अशोक को इलाज के लिए जयपुर ले गए, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता भीयाराम जाट, निवासी नई लाइन गंगाशहर, की रिपोर्ट पर गंगाशहर थाने में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई।