fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत ओला वृष्टि भी हुई

Thebikanertimes:-क्षेत्र के कई गांवो में कुछ देर पहले ओले आफत बनकर बरसे है। गांव जोधासर, झंझेऊ, लखासर, दुलचासर, बेनीसर की रोही के किसान माथा पकड़कर बैठे है और बेमौसम की बरसात व ओले गिरने को कोस रहें है। यहां ओले गिरने से किसानों की ईसबगोल की फसल में भारी नुकसान हुआ है। कल्याणसर नया निवासी और झंझेऊ रोही में खेत काश्त करने वाले किसान बाबूलाल गोदारा ने बताया कि 5 बीघा में ईसबगोल की फसल ओले गिरने से पूरी तरह से नष्ट हो गई है। वहीं झंझेऊ रोही के किसान भागीरथ सिंह, रावतसिंह, सोहनसिंह, तेनसिंह तथा जोधासर रोही के किसान धुड़नाथ, महेन्द्रसिंह, भोमनाथ तथा लखासर रोही के किसान रामेश्वर ऊदाराम व विशनाराम, दुलचासर तिलोक सैन ने टाइम्स को बताया कि ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान होगा। जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह ने बताया कि ईसबगोल में पूरा नुकसान होने के साथ चने की पकी पकाई फसल व गेंहू में भारी नुकसान हुआ है। बेनीसर, सेरूणा में बरसात हुई है और किसानों ने बताया कि सरसों की कटाई की जा रही है और इसमें ये बरसात नुकसान देगी। वहीं लखासर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण खिलेरी ने बताया कि किसान इस बार बुरी तरह से परेशान है और सरकार से मुआवजे की मांग की जाएगी।कल रात को भी बारिश ने किसानों की परेशानी को बढ़ाया ।गांव ठुकरियासार , तोलियासर, आडसर, लिखमादेसर, धीरदेसर चोटिया आदि में बारिश आफत बनकर बरसी है।