fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

डॉ. भागीरथ माचरा: शिक्षा और समाजसेवा के प्रतीक को जनप्रतिनिधियों ने किया नमन

The Bikaner Times – डॉ. भागीरथ माचरा: शिक्षा और समाजसेवा के प्रतीक को जनप्रतिनिधियों ने किया नमन

रतनगढ़: शिक्षा और सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के प्रथम किसान चिकित्सक और राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भागीरथ प्रसाद माचरा को उनके पैतृक गाँव में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायकों, जिला प्रमुखों, सरपंचों, चिकित्सकों, और हज़ारों प्रबुद्ध जनों ने शामिल होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा ने कहा, “डॉ. माचरा ने विपरीत परिस्थितियों में भी किसान कौम का स्वाभिमान बढ़ाया। उनका संघर्षपूर्ण जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है।”

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में रतनगढ़ विधायक व बीकानेर कांग्रेस प्रभारी फूसाराम गोदारा, बीकानेर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, चूरु जिला प्रमुख मोहनलाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री खेमाराम मेघवाल, और पंचायत समिति बीकानेर के पूर्व प्रधान मनोहर सियाग शामिल थे।

इसके अलावा, पूर्व सरपंच कानाराम सहू, बेनीसर के पूर्व सरपंच लालनाथ सिद्ध, खींयेरा सरपंच गोवर्धन भादू, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, भाजपा नेता महेंद्र ढाका, और कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा सहित कई अन्य नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।