fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

आज खत्म हो सकता है प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों का आंदोलन, देर रात वार्ता में निकला निर्णय देखें पूरी खबर

Thebikanertimes:-राजस्थान के जयपुर में राइट टू हेल्थ (आरटीएच) बिल के विरोध में डॉक्टर्स आज दोबारा अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। पिछले 10 दिन में डॉक्टर्स का ये दूसरा शक्ति प्रदर्शन होगा। इससे पहले 27 मार्च को भी बड़ी रैली जयपुर में निकाली गई थी। संभावना है कि इस रैली के बाद डॉक्टर्स का डेलिगेशन मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव से मिलकर अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर सकता है। देर रात मुख्य सचिव संग डॉक्टर्स का एक दल वार्ता के लिए गया था, जहां देर रात बातचीत सफल होने और आंदोलन वापस लेने का ऐलान हुआ। इस वार्ता में निर्णय हुआ कि जो हॉस्पिटल संचालकों ने सरकार से किसी भी तरह की रियायत नहीं ली है। उनको इस बिल के दायरे से बाहर रखा जाएगा।
आज रैली होगी और उसके बाद बैठक में करेंगे फैसला

प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसाइटी के सेक्रेटरी डॉ. विजय कपूर का कहना है कि जिस तरह की रैली 27 मार्च को निकाली गई थी, उसी तरह आज भी निकाली जाएगी। रैली सुबह 11 बजे रेजिडेंट्स हॉस्टल ग्राउंड एसएमएस मेडिकल कॉलेज से निकाली जाएगी। यह गोखले हॉस्टल रोड होते हुए टोंक रोड, महारानी कॉलेज तिराहा, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल होते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से डॉक्टर्स को बुलाया गया है। इस रैली के बाद हमारी संघर्ष समिति की बैठक होगी, जिसमें आगे के लिए निर्णय किया जाएगा।

डॉ. कपूर का कहना है कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं ले लेती है। बिल के विरोध में जयपुर के 218 हॉस्पिटल संचालकों ने सरकारी स्कीम्स (चिरंजीवी, आरजीएचएस) को बंद करने के लिए अपनी लिखित सहमति दे दी है। कल भी राज्य अन्य 21 जिलों के 100 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने इन सरकारी स्कीम्स को डी-एम्पेनेलमेंट करने के लिए लिखित में आवेदन किया है।