 
The Bikaner Times – नाकाबंदी तोड़कर भागे युवक गिरफ्तार, दो के पास मिले अवैध हथियार देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले के महाजन क्षेत्र में जामनगर एक्सप्रेसवे पर पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर फरार हुए युवकों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान दो युवकों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि गुरुवार रात महाजन पुलिस द्वारा जामनगर एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान बीकानेर की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने तुरंत पीछा कर गाड़ी को रुकवाया और उसमें सवार युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दो युवकों के पास से गंडासी जैसे अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ में युवकों की पहचान बहलोल नगर हनुमानगढ़ निवासी बबलू मोयल और पवन ढाका के रूप में हुई है। दोनों के पास हथियार रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य युवकों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

