सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

हर घर राहत अभियान के तहत युवा पहुंचे इन गांवों


The Bikaner Times -हर घर राहत अभियान 2023 के तहत आज युवा टीम के सक्रिय साथी विधानसभा के गांव उपनी,कल्याणसर नया,कल्याणसर पुराना, पुनदलसर,सालासर गांवों में पहुंच कर हर घर, हर गांव से मिल रहे अपार स्नेह से यह विश्वास और अधिक बढ़ गया है।


क्षेत्र की जनता में कांग्रेस के प्रति अपार आभार नजर आ रहा है इस दौरान आज शुभम शर्मा,तुलछीराम जाखड़,राहुल वाल्मीकि,अमित मीणा,देवीलाल जाखड़,बीरबल हरडू, भिन्याराम जाखड़ आदि मौजूद रहे।।