पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप

भरतपुर।
राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने कथित रूप से थाने के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गब्बर उर्फ बंटी (22) के रूप में हुई है, जो 8 जुलाई से थाने में हिरासत में था। उस पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था।

पुलिस के मुताबिक, युवक ने थाने के बैरक में खुदकुशी की, लेकिन परिजनों ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि पुलिस द्वारा की गई हत्या बताया है। युवक के बड़े भाई लोकेश उर्फ भोला (30) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने उसके भाई को मारकर फंदे से लटका दिया।

लोकेश का कहना है कि 8 जुलाई को गब्बर नाबालिग लड़की को लेकर थाने पहुंचा था और उसी दिन से वह पुलिस हिरासत में था। शुक्रवार सुबह पुलिसकर्मी घर आकर सूचना देकर गए कि गब्बर ने थाने में आत्महत्या कर ली है।

परिजनों का आरोप है कि लड़की के पक्ष ने पुलिस को पैसे दिए थे, इसी कारण गब्बर को लगातार थाने में बैठा कर रखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर पुलिस की बैरिकेडिंग कर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने समझाइश के बाद जाम को खुलवा दिया, लेकिन थाने के बाहर अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। मृतक का शव अभी थाने में ही रखा गया है।

फिलहाल, प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।