
The Bikaner Times –पानी की डिग्गी में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना अक्कासर रोही की है। जहां मोहनलाल पुत्र मांगीलाल खेत में बनी डिग्गी से पानी निकाल रहा था, इस दौरान पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया। परिजनों ने युवक को डिग्गी से बाहर निकाल पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के परिजन श्रवण ने गजनेर पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी।