
The Bikaner Times -राजस्थान खबर:-मोबाइल में चार्जर की पिन लगाकर प्लग को जैसे ही बिजली बोर्ड में लगाया तो तेज ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में मोबाइल चार्जर और बिजली का सॉकेट सब धमाके से उड़ गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा बोर्ड युवक की छाती पर गिर पड़ा। उसके सीने की चमड़ी जल गई और
मांस बाहर आ गया। परिजन दौड़कर पहुंचे तो युवक अचेत पड़ा था। हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना रविवार दोपहर 1:30 बजे बांसवाड़ा शहर से 12 किलोमीटर दूर मलवासा गांव में हुई। इस घटना में युवक की मौत हो गयी जगमाल के भतीजे चंचरलाल ने बताया- परिजनों के साथ घायल जगमाल को लेकर बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शव
को पोस्टमॉर्टम के बाद घरवालों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जगमाल की आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जगमाल
पिता कानजी के साथ मजदूरी कर परिवार के पालन-पोषण में मदद करता था। जगमाल की बेटी की शादी हो चुकी है। घर में 15 और 16 साल के दो बेटे हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं।