युवा कांग्रेस ने वार्ड 25 में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – युवा कांग्रेस ने वार्ड 25 में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी

श्रीडूंगरगढ़, 29 जनवरी।
वार्ड नंबर 25 में लंबे समय से पानी की आपूर्ति बाधित होने से परेशान वार्डवासियों ने युवा कांग्रेस के नेतृत्व में जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के नेता गोल्डन तंवर ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो तालाबंदी की जाएगी।

ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। इनमें तोलाराम जोशी, राजेश सोनी, जाकिर चुंगर, यूसुफ चुंगर, ताहिर खोखर, अकरम चुंगर, आजम खोखर, सलीम चुंगर, जबार चुंगर, असलम चुंगर, तनवीर बहलीम, अकरम गोरी, नफीद चुंगर, आरिफ चुंगर, उस्मान गनी चुंगर, रमजान चुंगर, जुनेद खोखर, आदिल चुंगर, और दिलीप जोशी शामिल थे।

गोल्डन तंवर ने कहा कि जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण वार्ड के लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वार्डवासी मजबूर होकर विभाग में तालाबंदी करेंगे।

वार्डवासियों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके।