
The Bikaner Times –व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना तिलक नगर, आकाशवाणी के सामने एक मकान की है। जहां एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान संजय थॉमस पुत्र गाब्रेल पुलवारी बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस व खिदमतगार खादिम समिति के हाजी जाकिर, शोएब व असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद, रमजान आदि एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारकर पीबीएम अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद शव का मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रथमदृष्टया शव चार-पांच दिन पुराना है।