
The Bikaner Times -युवाओं में हथियारों के साथ घूमने और उनके साथ फोटो अपलोड करने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है इसी को लेकर पुलिस अब सक्रिय हो गई है। ऐसे में अवैध हथियारो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने आशा वूलन मिल के सामने रोड़ नम्बर 6 पर की है।
पुलिस टीम ने फड़ बाजार निवासी वसीम अकरम पुत्र शेर मोहम्मद को दो अवैध देशी पिस्टल,5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।