
The Bikaner Times – अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला, देखें पूरी खबर…
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास क्षेत्र में सोमवार रात को एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक लक्ष्मण सिंह पुत्र सुगनसिंह निवासी कालूबास को धोलिया रोड से दबोचा।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान क्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।