सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

खेत में काम करते हुए युवक की मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -जिले के कोलायत में कीटनाशक पीने से एक युवक की मौत हो गई। खेत में प्यास लगने पर उसने जल्दबाजी में वहां रखा पानी पी लिया, जिसमें पहले से कीटनाशक मिला हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। कोलायत पुलिस को गुड़ा गांव के निवासी भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि उसके छोटे भाई की कीटनाशक का पानी पीने से मृत्यु हो गई है। पिछले दिनों उसका 34 साल का भाई शिवराम मेघवाल खेत में काम कर रहा था। इस दौरान प्यास लगने पर उसने वहां रखा पानी पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पानी में पहले से फसल में डालने के लिए कीटनाशक मिलाया हुआ था। उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज करने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। शव का पोस्टमार्टम भी किया गया।