
The Bikaner Times – ट्रैक्टर-बाइक टक्कर में युवक की मौत, पुलिस ने वाहनों को किया जब्त
बीकानेर। हदां थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई भगवानाराम ने बताया कि लमाना भाटियान निवासी बिंजाराम पुत्र अन्नाराम बाइक से खिंदासर जाने के लिए मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर से रवाना हुआ। इस दौरान गांव के बाहर खिखनिया फांटा पर नांदड़ा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। कोलायत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि घटना स्थल से बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।