सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच, देखें पूरी खबर…

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह हादसा 26 फरवरी की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कल्ला पेट्रोल पंप के पास गजनेर रोड पर हुआ। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी और एक जना घायल हुआ था, जिसका पीबीएम अस्पताल में ईलाज जारी है। इस मामले में अब गैरसरियो का मौहल्ला फड़ बाजार निवासी विक्रम अली ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 26 फरवरी को उसके भाई गांव से बीकानेर आ रहे थे। कल्ला पंप के पास उसके भाईयों की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई आबिद की मौके पर मौत हो गई व आसिफ घायल हो गया। जिसका पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।