सडक़ पर टैक्सी पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – सडक़ पर टैक्सी पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, देखें पूरी खबर

शहर के बीछवाल थाना इलाके में एक टैक्सी अचानक पलटने जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर हुसंगसर में 2बजे के आसपास हादसे की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद ख़ान, राजकुमार खडग़ावत मौके पर पहुँचे । साथ ही संबंधित बीचवाल थाना पुलिस भी पहुची। पुलिस की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।

मृतक केशर सिंह पुत्र भँवर सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी नगासर के रूप में हुई है। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई । असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर राजकुमार खडग़ावत, ताहीर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमजान, मो सतार, आसुराम कच्छावा, त्रिलोक सिंह, लक्ष्मण सिंह मोके पर मौजूद रहे।