बीकानेर में फिर चला पीला पंजा: रेलवे स्टेशन से गोगागेट तक अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बीकानेर में फिर चला पीला पंजा: रेलवे स्टेशन से गोगागेट तक अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

बीकानेर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) की संयुक्त टीमों ने मुख्य सड़क मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन से लेकर गोगागेट तक के मार्ग पर की गई, जहां वर्षों से फैले अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन और बीडीए सचिव कुलराज मीना की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीमों ने दुकानों के आगे बनाए गए अवैध रैंप, चौकियां, थड़े और अन्य निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से बचा जा सके। अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों को जब तक समझ आता, तब तक उनकी दुकानों के आगे का अवैध निर्माण हटाया जा चुका था। कुछ लोग पसोपेश में नजर आए, तो कुछ ने विरोध जताने की कोशिश भी की, लेकिन प्रशासनिक सख्ती के आगे किसी की नहीं चली।

अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देशों के तहत की गई है और शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों और आमजन से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

इस कार्रवाई को शहरवासियों ने मिलाजुला प्रतिसाद दिया। कुछ लोगों ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि इससे यातायात सुगम होगा, वहीं कुछ व्यापारियों ने अचानक की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई।