
The Bikaner Times – बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली लाइन पर चढ़ा मजदूर, करंट लगने से मौत
बीकानेर, बज्जू।
जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मनोज मेघवाल पुत्र गंगाबिशन मेघवाल, निवासी मोडायत, के रूप में हुई है।
बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह के अनुसार, यह घटना मोडायत से आगे स्थित चक 3 एमडीएम की है, जहां मनोज बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन सुधारने का कार्य कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बिजली के तारों पर ही लटक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि मनोज कोई सरकारी कर्मचारी नहीं था, बल्कि बिजली ठेकेदार के अधीन काम करता था। हादसे के समय वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लाइन पर कार्य कर रहा था, जिससे यह दुखद घटना घटी।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और ठेके पर कार्य कर रहे विद्युतकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।