नहर किनारे मिला महिला का मोबाइल और सुसाइड नोट, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_0

The Bikaner Times – नहर किनारे मिला महिला का मोबाइल और सुसाइड नोट, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बज्जू। उपखंड के गोडू गांव से बज्जू में खरीदारी का कहकर निकली विवाहिता का नहर किनारे मोबाइल व सुसाइड नोट मिला। इस पर एसडीआरएफ की टीम ने नहर में सर्च अभियान शुरू कर दिया। बज्जू सीआई आलोकसिह चारण ने बताया कि गोडू निवासी सावंरलाल ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसकी पत्नी इमरती देवी (40) मंगलवार दोपहर को घर से बज्जू में खरीदारी कहकर निकली थी। देर शाम को राहगीरों ने इंदिरा गांधी नहर की आरडी 931 के किनारे मोबाइल, कपड़े व जूते देखे, तो पुलिस को सूचना दी कि नहर की सीढ़ियों के पास एक महिला का मोबाइल व अन्य सामान पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला का मोबाइल, कपड़े व दो पेज का सुसाइड नोट लिखा मिला है। इसके आधार पर एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। बुधवार सुबह टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर नहर में तलाश शुरू की। विवाहिता के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीआरएफ टीम के इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नहर किनारे मिले सुराग के आधार पर टीम ने बुधवार को दस घंटे की नहर में पांच किमी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद भी लापता महिला का पता नहीं चला है। गुरुवार को वापस नहर में सर्च अभियान चलाया जाएगा। ,उधर, लापता महिला के परिजन भी परेशान है।