
The Bikaner Times – महिला ने की आत्महत्या, झोपड़ी में फांसी के फंदे से लटका मिला शव
बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गुड़ा गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी नैना देवी पत्नी कैलाश मेघवाल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैना देवी ने अपनी झोपड़ी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत थाना प्रभारी लखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।