
The Bikaner Times -खेत में काम करते हुए कीटनाशक की चपेट में आ जाने से एक युवा किसान की मौत हो गई है। गांव सांवतसर निवासी 20 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पुत्र संतोष विश्नोई 23 जुलाई को अपने खेत में स्प्रे करने के दौरान जहर की चपेट में आ गया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए जहां दौराने ईलाज मंगलवार 25 जुलाई को युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता संतोष विश्नोई ने सेरूणा थाने में मर्ग दर्ज करवाई है और थानाधिकारी इद्रंलाल को मामले की जांच दी गई है।
दूसरा मामला छतरगढ़ में खेत में कृषि कार्य करते समय कीटनाशक के डिब्बे से पानी पीने पर उक महिला की मौत हो गई। एएसआई किशनदास स्वामी ने बताया कि मनोहरी देवी निवासी बीरमाना हाल देवासर छतरगढ़ में राजूसिंह के खेत में परिवार के साथ काश्त करती थी। खेत में काम करते समय प्यास लगने पर पास ही कीटनाशक के खाली डब्बे से पानी पी लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ी गई। उसे सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मनोहरी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।