बिना बारिश हॉस्पिटल की गलियों में भरी पड़ी है गंदगी,सफाई में विफल निगम, परेशान आमजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ की खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बिना बारिश हॉस्पिटल की गलियों में भरी पड़ी है गंदगी,सफाई में विफल निगम, परेशान आमजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ की खबर

श्री डूंगरगढ़ कस्बे में सरकारी अस्पताल के समीप अब नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से गलियों में गंदा पानी भर गया है जिसके कारण राहगीरों व मरीजों के लिए परेशान हो गए हैं। नालियों में कई दिनों से पड़ी गंदगी से अस्पताल आने वालों को संक्रामक रोगों से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है।

इस मुद्दे पर नगर के जागरूक लोग कई बार बोलते रहे। प्रशासन व नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।नियमित सफाई न होने के कारण नाली में पानी जमा होने लगा है। जिससे दुर्गंध आने लगी है। और नाली का पानी अब सड़को पर भी आ गया हैं ,वहीं चिकित्सालय में प्रतिदिन मरीज व तीमारदार आते-जाते हैं। जबकि मुख्य मार्ग होने के चलते यहां से कई अन्य लोग भी गुजरते हैं। जिससे बीमारी की आशंका बनी हुई है।इन दिनों इनमें बरसाती पानी भरा रहता है, जिसके कारण भी रोगियों व उनके परिजनों को परेशानी होती है।

हम निगम और अधिकारियों से इन समस्या को जल्द से जल्द हल करने की उम्मीद कर रहे हैं।आप सभी से अनुरोध है इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर आमजन की समस्या का समाधान करवाने में मदद करें।

श्री डूंगरगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के सामने की मुख्य गली में भरा हुआ पानी

बारिश के पानी की सही से निकासी करने में विफल निगम, परेशान आमजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ की खबर

https://thebikanertimes.com/corporation-fails-to-drain-rain-water-properly-common-people-upset/