The Bikaner Times – पत्नी ने अपने पति को करवाया किडनैप, देखें पूरी खबर
बीकानेर में एक महिला ने अपने ही पति का अपहरण करवा दिया। महिला व पुरुष के अपहरण मामले का पुलिस ने पटाक्षेप किया है।
मामले के अनुसार 17 केवाईडी के पास रामकुमार का अपहरण हुआ। अपहरण हुए पुरुष की पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम। मिली जानकारी के मुताबिक पति के लिव इन रिलेशनशिप से नाराज थी पत्नी।
पुलिस अब महिला और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले दिन दहाड़े पूगल बाजार से महिला पुरुष का अपहरण किया गया। इससे सनसनी फैल गई। इस बारे में पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि महिला को जल्द करेंगे बरामद।