सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

घर से अचानक गायब हुए पत्नी और बेटा ,पति ने दर्ज कराया मामला,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में एक महिल और उसके बेटे के घर से लापता होने की रिपोर्ट शनिवार को थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक रियाश्यामदास, नागौर निवासी हाल नोखा में वार्ड 30 में रहने वाले राजेश पुत्र फूलदास साध ने रिपोर्ट में बताया कि वह पांच साल से नोखा में किराए के मकान में रहता है। वह रायसर फाटक के पास पाव भाजी का ठेला लगाता है। 22 फरवरी की शाम को घर गया तो, उसकी पत्नी पूजा व उसका सात वर्ष का बेटा योगेंद्र घर से लापता थे। घर में सामान बिखरा हुआ था और 30 हजार रुपए व आभूषण गायब
मिले। इससे पहले 26 दिसंबर 2023 को उसकी पत्नी अपने पीहर सेवड़ी से पिंपासर निवासी नेनाराम पुत्र करणाराम जाट के साथ चली गई थी। इस पर उसके ससुर ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी पत्नी की तलाश करते हुए 31 दिसंबर को नेनाराम जाट के पास से बरामद कर थाने लाई थी।
इस मामले में उसकी पत्नी से समझाइश कर उसे घर लाया था। उसने भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए लिखापढ़ी की थी। अब फिर से वह अपने बेटे को साथ लेकर चली गई।