
The Bikaner Times – विष्णु सारस्वत ने ट्रस्ट को 100 कंबल भेंट किए, 40 कंबल हॉस्पिटल में वितरित…
श्री डूंगरगढ़ शहर के समाजसेवी विष्णु सारस्वत पुत्र तोलाराम जी सारस्वत ने जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से 100 कंबल ट्रस्ट को भेंट किए। इस ट्रस्ट ने मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए इनमें से 40 कंबल हॉस्पिटल में वितरित किए।
कंबल वितरण के दौरान प्रेम जी सारस्वत, अमीर खान क्यामखानी, जावेद क्यामखानी, आसू माली, मनोज चोपदार, अबू साहिल, लियाकत अली, इमरान नदीम, भानु प्रताप अरोड़ा और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।
इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रशासन ने विष्णु सारस्वत और ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिलेगी। ट्रस्ट और सहयोगी टीम का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है।

