
The Bikaner Times -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आरोपी नोखा के जसरासर में ग्राम विकास अधिकारी है जिसको निलंबित कर दिया गया है।
नोखा पंचायत समिति प्रधान रामप्यारी की ओर से मुख्यमंत्री
भजनलाल शर्मा को शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत जसरासर में 19 सालों से कायर्रत बजरंगलाल सुथार जो कांग्रेस का समर्थक रहा है।
बजरंग ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आत्तिजनक टिप्पणी की। सीएमओ उप शाासन सचिव रविन्द्र कुमार शर्मा ने मामलों की पूरी रिपोर्ट मांगी और कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उनका मुख्यालय बीकानेर पंचायत समिति में रहेगा। सीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की पद का दुरुपयोग एवं राजकीय कार्मिक के पदीय आचरण के विरुद्ध कार्य करने संबंधी विभागीय जांच लंबित है।
गौरतलब है कि पूर्व में कलेक्टर व सीईओ को शिकायत की गई थी। जिला परिषद के सीईओ सोहनलाल ने बताया कि विकास
मंत्री नरेन्द्र अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जांच करवाई जाएगी। उसे निलंबित कर दिया गया है।