
The Bikaner Times -केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। गडकरी सोमवार सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ में राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना राष्ट्र को समर्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी दोपहर में हेलीकॉप्टर से बीएसएफ कैंपस में उतरेंगे। यहां होटल लक्ष्मी में कुछ देर आराम करने के बाद 2 बजे तक शाम 4.15 बजे टोल प्लाजा नौरंगदेसर जाएंगे, जहां जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल प्रदर्शनी देखेंगे तथा एक्सप्रेस वे निरीक्षण भी करेंगे। गडकरी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।