fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, देखें पूरी खबर

वाहन की टक्कर से युवक की मौत का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में कुचौर अगुणी निवासी परिवादी प्रेम कुमार मेघवाल ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 8 जुलाई को उसका भाई अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसको टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

वही एक अन्य मामला पांचू में दर्ज हुआ है। पांचू थाना क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा रूपराम मेघवाल ने पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 9 जुलाई को पांचू में मुख्य सडक़ पर एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर परविादी के भतीजे रतनलाल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।