
The Bikaner Times – करंट और डूबने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने दर्ज की मर्ग रिपोर्ट, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, 11 जून — जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक की मौत करंट लगने से हुई, जबकि दूसरे की डिग्गी में डूबने से जान चली गई।
पहली घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के रोही नगासर चक 4 एमपीएम की है, जहां नगासर निवासी 17 वर्षीय कमल नायक पुत्र रामेश्वरलाल नायक खेत में बनी डिग्गी के पास पानी डाल रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। गहराई अधिक होने के कारण कमल की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता रामेश्वरलाल ने बीछवाल थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
दूसरी घटना नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर रोही की है। यहां मूंडसर निवासी हरिराम (30) पुत्र श्रवणराम जाट अपने खेत में सिंचाई के लिए बुस्टर चलाने गया था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरिराम के पिता श्रवणराम ने नापासर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दोनों घटनाओं के बाद परिजनों में शोक की लहर है और गांवों में माहौल गमगीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।