
The Bikaner Times -बीकानेर से चलने वाली एक वॉल्वो बस से 38 लाख का डोडा पोस्त जप्त किया गया है। पुलिस ने रासीसर गंगाशहर के दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। यह कारवाही मेड़ता पुलिस ने की है। थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशों की पालना आरपीएस सुमित कुमार, पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद के सुपरविजन में कार्रवाई की गई. मुखबिर की मिली सूचना के अनुसार बीकानेर-उदयपुर कल्पना शर्मा लिखी हुई स्लीपर बस डांगावास की तरफ से आ रही है. स्लीपर बस की डिग्गी में अवैध मादक पदार्थ है.
पुलिस ने बस का पीछा किया तो बस चालक ने बस को साइड में लेकर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने वाहन को घेरकर रुकवाया पुलिस ने वोल्वो स्लीपर बस के साथ ही उसमें रखे 252 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त को जब्त किया. वहीं खेतासर बस्ती गंगाशहर निवासी देवकिशन और नोखा थाना क्षेत्र रासीसर निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया. बस चालक व साइड में परिचालक से पूछताछ की. जिस पर चालक घबरा गया और हड़बड़ा गया. वहीं स्लीपर बस की पिछली डिग्गी और बस के छत पर तलाशने कर्टन रखे हुए थे जिसमे डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद