
The Bikaner Times – अवैध तरीके से मादक पदार्थों को बेचने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनो युवक ट्रक के केबिन छुपाकर ले जा रहे थे। यह कार्रवाई चुरू के रतनगढ़ में की गयी है। जहां पर मेगा हाईवे पर पडि़हारा के निकट नाकाबंदी के दौरान गश्त कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर उसके कागजात की जानकारी ली।
इस दौरान ट्रक में सवार झुंझुनूं जिले के गांव ख्याली निवासी ट्रक ड्राइवर सहदेव सिंह और सिधमुख थाने के गांव नरवासी निवासी गोपाल सिंह ने ट्रक के केबिन में रजाई के नीचे कुछ छुपाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस को शक हुआ। इस पर पुलिस ने केबिन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान केबिन में दो कट्टे मिले, जिसमें 32 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत करीब एक लाख 60 हजार रुपए है। पुलिस ने डोडा पोस्त और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर सहदेव सिंह और खलासी गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।