सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

अवैध डोडा पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -बीकानेर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के निवासी हैं। जामसर थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के दो युवक अवैध डोडा पोस्त लेकर पंजाब की तरफ जा रहे हैं । पुलिस ने तत्काल  कार्यवाही करते हुए आरोपियों को रेल्वे स्टेशन  जलालसर पर रोककर तलाशी दी तो उनके पास 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी  अजायब सिंह पुत्र जरनैल सिह उम्र 45 साल निवासी भुचो कल्ला पुलिस थाना भटिंडा, बन्टीसिह पुत्र दर्शन सिह उम्र 35 साल निवासी गुरुनानक मौहल्ला रामपुरा फुल पुलिस थाना रामपुरा फुल जिला भंटिडा पंजाब से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।