दो महिलाओं ने युवक की बैग से चुराए डेढ़ लाख रुपये, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -दो महिलाओं ने युवक की बैग से चुराए डेढ़ लाख रुपये, देखें पूरी खबर

अंबेडकर सर्किल स्थित एसबीआई में दो शातिर महिलाओं ने युवक के बैग से 1.50 लाख रुपए चुरा लिए। वारदात को अंजाम देकर महिलाएं टैक्सी में बैठकर फरार हो गईं।चौतीना कुआं स्थित खादी मंदिर के पास रहने वाले महेन्द्रसिंह की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को दी गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को वह अंबेडकर सर्किल स्थित एसबीआई में रुपए निकालने गया था। बैंक से चार लाख रुपए लिए और बैग में डालकर बाहर निकलने लगा तो एक महिला उसके आगे आ गई। दूसरी महिला उसके पीछे खड़ी थी। पीछे खड़ी महिला ने बैग की चेन खोलकर 1.50 लाख रुपए निकाल लिए और उसे पता ही नहीं चला। दोनों महिलाएं सीसीटीवी में रेलवे स्टेशन से निकलती दिखी । बाद में महिलाएं बाहर टैक्सी में बैठकर चली गई। संभवतः उनके साथ एक महिला और भी थी। बाद में वह पुलिस लाइन स्थित अपने ऑफिस पहुंचा और बैग संभाला तो डेढ़ लाख रुपए गायब थे।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैंक और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज आए हैं जिनके आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही है।