
The Bikaner Times –सोमवार को करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना सदर और नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई। दोनों घटनाएं एक घंटे के भीतर हुई। सदर थाना क्षेत्र स्थित एमएस कॉलेज के पीछे रहने वाले बुलाकी सांखला (52) पुत्र मोटाराम सांखला सोमवार सुबह नौ बजे घर में झाड़ू लगा रहे थे। इस दरम्यान प्रेस के तार से हाथ छू गया। वह अचेत होकर गिर पड़े। ट्रोमा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, नयाशहर थाना क्षेत्र के करमीसर तिराहे पर गायों के बाड़े में लालाणी व्यासों का चौक निवासी बुलाकीदास कल्ला (60) पुत्र घनश्याम दास को करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुलाकीदास डेयरी का संचालन करता है। करमीसर तिराहे के पास गायों का बाड़ा है, जिसमें वह पशुओं को चारा-पानी कर रहा था। गर्मी अधिक होने से उसने पंखे का बटन चालू किया, तभी उसे करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन पीबीएम लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।